रिलायंस जिओ launch करने जा रहा है कम कीमत में नया jio स्मार्ट फ़ोन🔥🔥


रिलायंस जिओ लॉन्च करने जा रहा है अपने यूजर के लिए एक 4G स्मार्ट फ़ोन। पहला जिओ फ़ोन ने मार्किट में काफी अच्छी तरीके से अपनी जगह बनाई, 1500 रूपये में लोगो को एक अच्छा सहारा मिल गया था इस फ़ोन में भले स्क्रीन छोटी हो पर इसका परफॉर्मेंस काफी अच्छा है इसमें लोग सोशल मीडिया एप्प तक चला सकते है पर इसकी कुछ सीमाएं है इसमें वो बात नहीं थी जो बड़ी स्क्रीन वाले 4G android फ़ोन में होता है इसलिए JIO ने अब jiophone next को लॉन्च करने की सोची  है। 

10 सितम्बर से जिओ के 4g फ़ोन्स मार्केट्स में बिकना चालू हो जायेंगे। इस फ़ोन को बनाने में jio और google दोनों की भागीदारी है,जिओ का यह फ़ोन android वर्जन पर ही चलेगा। कंपनी ने अभी तक इस फ़ोन की कीमत नहीं बताई है पर एनालिस्ट्स के मुताबिक इस फ़ोन की कीमत 2500-3000 रूपये के बीच में हो सकती है economics times की रिपोर्ट के मुताबिक यह जिओ का 4g के साथ android फीचर्स और लौ कीमत में बिकने वाला फ़ोन काफी सारी कंपनियों के फ़ोन को टक्कर देने वाला है।

जिओ ने इस फ़ोन की मार्किट quantity 30 करोड़ लोगो को देखकर ही बनाई है उनका मन्ना है भारत में 30 करोड़ लोग फीचर फ़ोन इस्तेमाल करते है जिनके लिए कम कीमत में मिलने वाला जिओ का नया स्मार्ट फ़ोन उनके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है. जिसमे उनको सारे android फीचर मिलेंगे और साथ ही साथ गूगल की तरफ से भी भाषा ट्रांसलेशन, स्क्रीन टेक्स्ट और भी काफी सारे फीचर दिए जायेंगे।     

      

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !