Net Banking kya hai ? kese shuru kare janiye hindi mein

0


NET BANKING क्या है ? क्या आप जानते है नेट बैंकिंग क्या होती है, अगर नहीं जानते तो हम आपको नेट बैंकिंग के बारे में पूरी जानकारी देंगे। बहुत से लोगो ने net banking के बारे में सुना तो बहुत बार होगा पर वो इसके बारे में पूरी तरह नही जानते के आखिर net banking क्या होती है और कैसे काम करती है, इस लेख में हम इसी के बारे में जानने की कोशिश करेंगे।
 
अगर आपका bank में अकाउंट है तो आपको जरूर जानना चाहिए के नेट बैंकिंग कैसे काम करती है। net बैंकिंग से आपको बहुत सारी सुविधा मिलती है पहले के ज़माने में लोगो बैंक में जाकर ही अपने पैसो को जमा कराना या निकलना या बैंक के दूसरे काम जैसे- डेबिट कार्ड, पासबुक अप्लाई करने के लिए बैंक में ही जाना पड़ता था पर जब से सब कुछ ऑनलाइन हुआ है तब से बैंक कस्टमर्स को काफी फायदा हुआ है अब वो अपने घर से ही online पासबुक और बैंक कार्ड्स को अप्लाई कर सकते है और यहां तक की online shopping भी कर सकते है बिना बैंक से पैसे निकाले। 

NET BANKING क्या है ?

NET BANKING online सुविधा हैनेट बैंकींग अपने कस्टमर्स को बहुत से इंटरनेट सेवाए देती है जिससे लोगो को काफी आसानी हो जाती है.नेट बैंकिंग से लोगो को छोटे छोटे कामो के लिए बैंक चक्कर लगाने की जरुरत नहीं पड़ती, नेट बैंकिंग की मदद से आप पैसे का लेनदेन, शॉपिंग करना, पैसे ट्रांसफर करना, बिल चुकाना, इत्यादि जैसी सुविधाए मिलती है, इसके लिए आपको कॅश रखने की भी जरुरत नहीं। नेट बैंकिंग APP से आपके अकाउंट से पैसे कट जाते है। 

जो लोग BUSY रिश्ते है और उनके पास बैंक में जाने का समय नहीं होता है तो नेट बैंकिंग आपके लिए बहुत फायदेमंद ऑप्शन है। आज के समय में आप कुछ भी ONLINE मंगा सकते हो शॉपिंग कर सकते हो जिससे आपको अपने पास ज्यादा कॅश की जरुरत नही पड़ेगी। 

NET BANKING कैसे शुरू करे ?

  • नेट बैंकिंग को शुरू करने के लिए आपको अपने बैंक की ब्रांच में  जाना होगा, वहा पर आपको बताना होगा के आपको नेट बैंकिंग शुरू करनी है उसके बाद आपको एक फॉर्म दिया जाएगा जिसमे आपको अपनी details भरनी होगी उसके बाद उस फॉर्म को submit कर देना है
  •  फॉर्म जमा करने के बाद आपको एक  user id और password दिया जाएगा उसको  बैंक की website में डालकर login कर लेना है। 
  • उसके बाद आपको एक फॉर्म दिखाई देगा, आपको फॉर्म में अपनी details को सावधानी से भरना है 
  • details भरने के बाद आपकी नेट बैंकिंग सेवा एक्टिव हो जाएगी, अब आप नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते है।
NET BANKING की सुविधा देने वाले BANK 

STATE BANK OF INDIA-(SBI)
PUNJAB NATIONAL BANK-(PNB)
ICICI BANK
AXIS BANK
UNION BANK
HDFC BANK
BANK OF BARODA
CENTRAL BANK OF INDIA
YES BANK
KOTAK MAHINDRA BANK
INDIAN OVERSEAS BANK
BANK OF INDIA
CANARA BANK
CITI BANK
UCO BANK
IDBI BANK
BANDHAN BANK

जरुरी बात - NET BANKING  के लिए  :

  • HACKING से बचने के लिए पासवर्ड को time to time चेंज करते रहे
  • नेट बैंकिंग लिए STRONG PASSWORD बनाए  
  • पब्लिक प्लेस(CYBER CAFE) में नेट बैंकिंग का इस्तेमाल न करे 
  • अपने नेट बैंकिंग को किसी और के डिवाइस में LOGIN ना करे 
  • अपने फ़ोन में एक अच्छा ANTI VIRUS जरूर डाले 
NET BANKING के फायदे और सुविधा 

  • क्रेडिट कार्ड, पासबुक, चेक बुक, डेबिट कार्ड(ATM) को ONLINE APPLY कर सकते है 
  • किसी भी चीज का BILL PAY, FEES PAY, ONLINE SHOPPING, MONEY TRANFER कर सकते है 
  • मोबाइल रीचार्ज, इंटरनेट रीचार्ज, मेट्रो कार्ड, TV रिचार्ज, कर सकते है 
  • बैंक अकाउंट चेक, MONEY ट्रांसफर हिस्ट्री, बिल हिस्ट्री चेक कर सकते है 
  • सारा हिस्ट्री रिकॉर्ड रहती है। 
  • बैंक में बार बार जाने की जरुरत नहीं होती। ज्यादा कॅश रखने की जरुरत नहीं है 
  •  नेट बैंकिंग फ़ास्ट होती है और आपका समय भी बचाती है। 

IN ENGLISH

What is Net Banking? how to start?

What is NET Banking? Do you know what is net banking, if you do not know then we will give you complete information about net banking. Many people have heard about net banking many times, but they do not know completely about it, after all what is net banking and how it works, in this article we will try to know about it.
 
If you have an account in the bank then you must know how net banking works. Net banking gives you a lot of convenience. Something has happened online, since then bank customers have benefited a lot, now they can apply online passbook and bank cards from their home and can even do online shopping without withdrawing money from the bank.

What is NET Banking? ,

NET banking is an online facility, net banking provides many internet services to its customers, which makes people very easy. With net banking, people do not need to go to the bank for small tasks, with the help of net banking you can You do not even need to keep cash for money transactions, shopping, money transfer, bill payment, etc. With Net Banking APP, money is deducted from your account.

Those who have BUSY relationships and do not have time to go to the bank, then net banking is a very beneficial option for you. In today's time, you can order anything online, you can do shopping so that you will not need much cash with you.

How to start NET Banking?

To start net banking, you have to go to your bank branch, there you have to tell that you have to start net banking, after that you will be given a form in which you will have to fill your details, after that submit that form.

After submitting the form, you will be given a user id and password, you have to login by entering it in the bank's website.
After that you will see a form, you have to fill your details carefully in the form

After filling the details, your net banking service will be activated, now you can use net banking.

Banks providing NET Banking facility

STATE BANK OF INDIA-(SBI)
PUNJAB NATIONAL BANK-(PNB)
ICICI Bank
AXIS BANK
UNION BANK
HDFC Bank
BANK OF BARODA
CENTRAL BANK OF INDIA
YES BANK
KOTAK MAHINDRA BANK
INDIAN OVERSEAS BANK
BANK OF INDIA
CANARA BANK
CITI Bank
UCO Bank
IDBI Bank
BANDHAN BANK

Important thing for NET Banking:

  • To avoid hacking, keep changing the password from time to time.
  • CREATE STRONG PASSWORD FOR NET BANKING
  • DO NOT USE NET BANKING IN PUBLIC PLACE(CYBER CAFE)
  • Do not login to your net banking in someone else's device
  • Must put a good ANTI VIRUS in your phone
  • Advantages and convenience of NET banking

  • Credit Card, Passbook, Check Book, Debit Card (ATM) can be applied online
  • Anything can be done BILL PAY, FEES PAY, ONLINE SHOPPING, MONEY TRANFER
  • Mobile Recharge, Internet Recharge, Metro Card, TV Recharge, Can Can check bank account cheque, MONEY transfer history, bill history goog_1949926095All history records remain.
  • There is no need to go to the bank again and again. No need to keep much cash
  • Net banking is fast and also saves your time.


 



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top