E-RUPI kya hai ? kese kaam karta hai, fayda, limitation, puri jankaari hindi me

0

E-RUPI kya hai ? kese kaam karta hai, fayda, limitation kya hai janiye hindi me

सरकार ने 2 अगस्त 2021 को लॉन्च किया गया एक नया पेमेंट ऑप्शन जिसका नाम E-RUPI है जिसका इस्तेमाल SPECIFIC काम के लिए किया जाएगा। जैसे आप जानते ही होंगे के जब सरकार जरुरतमंद लोगो को कपडे, पैसे, खाना जैसी चीजे पहुँचती है तो बहुत सारे लोग है जो उसमे घोटाला करते है. सरकार जब मदद के लिए लोगो को पैसे या भोजन पहुँचती है तो बिच में ही उनका सफाया कर दिया जाता है, सरकार द्वारा पहुँचाए गयी मदद लोगो तक ठीक से पहुंच ही नहीं पाती, इसी समस्या को ठीक करने के लिए सरकार ने ये नया पेमेंट ऑप्शन लॉन्च किया है जिसमे घोटाला होनी की गुंजाइस बिलकुल भी नहीं है। 

 E-RUPE kya hai     

E-RUPI क्या है ? क्या आप इसके बारे में जानते है, भारत सरकार द्वारा लॉन्च किया गया ये नया पेमेंट ऑप्शन कैसे काम करता है और इसके क्या फायदे है ये सारी बाते DETAILS में जानने की कोशिश करेंगे। E-RUPI एक ELECTRONIC CURRENCY है  e-voucher भी बोल सकते है. जैसे अपने BITCOIN का नाम तो सुना होगा ये भी उससे की तरह काम करता है। E RUPI एक तरह की डिजिटल करेंसी ही है जिसका इस्तेमाल पेमेंट के लिए किया जाएगा। सरकार जिस इंसान को मदद पहुंचना चाहती है उसके फ़ोन में एक QR CODE भेजा जाएगा और इस QR CODE की वैल्यू सरकार द्वारा तय की जाएगी, आसान सब्दो में अगर सरकार किसी इंसान को किसी काम को करने के लिए 1 लाख रुपए देना चाहती है। उस इंसान को CASH न देने के बजाए 1 लाख का QR CODE, SMS भेज दिया जाएगा, इस QR CODE और SMS का इस्तेमाल सिर्फ उसी जगह किया जा सकता है जिस काम के लिए सरकार ने वो रुपए दिए है उसके आलावा ये QR CODE, और SMS काम नहीं करेगा। 

EXAMPLES : 

1.  जैसे अगर आप किसान हो और आपके पास खेती करने के लिए पैसो नहीं है और आप सरकार से मदद मांगते हो हो तो सरकार आपको खेती करने के लिए कुछ पैसो के रूप में मदद कर सकती है। आपको अपनी DETAILS सरकार देनी है जैसे घर का पता मोबाइल नंबर जिससे सरकार आपके फ़ोन पर एक QR CODE या SMS भेजेगी जिसको आप अपनी खेती के लिए इस्तेमाल कर सकते हो, इस QR CODE की MONEY VALUE उतनी ही होगी जितनी सरकार ने आपको की है अगर सरकार ने 1 लाख की मदद की है तो QR CODE की वैल्यू 1 लाख ही होगी। और ये उसी जगह पर काम कर सकता है जहां खेती का सामान मिलता है इसके आलावा ये और किसी जगह पर काम नही करेगा। 

2. जैसे के अगर आप कोई लड़की हो और आप एक अच्छे कॉलेज में पढ़ना चाहते हो पर आपके पास उस कॉलेज में पढने के लिए पैसे नहीं है और तब आप सरकार से REQUEST करते हो के आपको पड़ने के लिए सरकार आपकी मदद करे तो सरकार आपको उस कॉलेज में पढ़ने के लिए पैसे मोहिया करा सकती है। और आपके पास E-RUPI के नाम से एक QR CODE भेजा जायेगा जिसका इस्तेमाल आप सिर्फ कॉलेज की फीस भरने में ही कर सकते हो इसके आलावा ये QR CODE काम नहीं करेगा। जिससे आप इन पैसो का आप गलत इस्तेमाल नहीं कर सकते। 

3. अगर आप बुजुर्ग इंसान हो और काफी लम्बे समय से बीमार हो पर आपके पास इलाज कराने के लिए पैसे नहीं है मान लीजिये के आपका इलाज का खर्चा है 10 हजार रुपए तो सरकार आपको पैसे हाथ में ना देकर 10 हजार का QR CODE भेज देगी जिसको आप अपने इलाज के लिए ही इस्तेमाल कर सकते है. उस QR CODE का  इस्तेमाल किसी और काम के लिए नहीं किया जा सकता है। वो सिर्फ हॉस्पिटल और मेडिकल स्टोर पर ही काम कर सकता है। 

E-RUPE कैसे काम करता है ?

E-RUPI को NPCI द्वारा बनाया गया है जिसकी FULL FORM - NATIONAL PAYMENT CORPORATION OF INDIA है इंडिया में होने वाली पेमेंट ट्रांजेक्शन को ये ही कंट्रोल करता है। NPCI ने E-RUPI को एक ELECTRONIC CURRENCY के रूप में बनाया है जिसकी MONEY  लिमिट कितनी भी हो सकती है। अभी तो ये सिर्फ सरकार ही इसका इस्तेमाल कर सकती है। किसी भी जरुरतमंद को पैसे पहुंचाने के लिए सरकार उसके फ़ोन में तय पैसो का एक E-RUPE QR CODE भेज देगी, जिसका इस्तेमाल सिर्फ उसी जगह पर हो सकता है जिस काम के लिए वो पैसे भेजे गए है. NPCI एक QR CODE अपने पास रखती है और दूसरा उस जरुरत मंद इंसान को भेजती है और तीसरा उस जगह पर भेजती है जिस जगह पर वो QR CODE काम कर सकता है जैसे इलाज के लिए पैसे दिए गए है तो हॉस्पिटल और दवाई के स्टोर पर ही चलेगा और अगर खेती के लिए दिए गए है तो खेती से रिलेटिड सामान जहां मिलता है सिर्फ वही चलेगा। आप उस पैसे का कोई और सामान नहीं खरीद सकते और ना ही दूसरे काम में इस्तेमाल कर सकते है। 

E-RUPI के फायदे 

  • E-RUPI में इंटरनेट की जरूरत नहीं होती। बिना इंटरनेट के भी काम करता है। 
  • किसी भी तरह की APPLICATION की जरुरत नहीं होती। 
  • किसी भी तरीके का कोई REGISTRATION नहीं करना पड़ता है 
  • QR CODE की कोई MONEY LIMIT नहीं है, 
  • घोटाले से बचाता है, वो ही इंसान इस्तेमाल कर सकता है जिसको भेजा गया है। 
  • किसी दूसरे इंसान का INTERFERE नही होता है। 
  • फ़ास्ट काम करता है 

E-RUPE की LIMITATION 

  • जिस काम के लिए भेजा गया है सिर्फ वही काम कर सकते है 
  • SPECIFIC काम के लिए ही बनाया गया है 
  • दूसरे काम के लिए QR CODE इनवैलिड रहेगा।   

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top